पशु-पक्षियों के लिये की जा रही सेवा- इन्दा

देश मे फैली कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन कर दिया इस लॉक डाउन में कोरोना के विरुद्ध जंग लड़नी है हमे राष्ट्रधर्म निभाते हुए लोगो को कोरोना के प्रति जागृत कर सामाजिक दुरी का पालन करने के साथ ही जरूरत मन्द लोगो की मदद व गर्मियों के मौसम में पक्षियों के लिए दाना व पानी के परिंडे लगाकर, पशुओ के लिए चारे की व्यवस्था करना भी हमारा सामाजिक कर्तव्य है।


 



 


 


गर्मी के मौसम में हमे मिलकर इनका भी ध्यान रखना होगा इसी कड़ी में पक्षियों के लिए परिंडे व पशुओ के चारे की व्यवस्था जसवंत सिंह इन्दा, प्रकाश मेवाड़ा, गंगाराम चौधरी, बंशीलाल विश्नोई , नितिन गौड़, शंकरलाल माकड़, अनिल वैष्णव, प्रीतम सिंह, बजरंगलाल सेन, सुमेराराम सेन, दुर्गेश प्रजापत, बिरमसिंह सोलंकी, गोपाराम बिशनोई, ओमप्रकाश सुथार, महेंद्र चरण, विशनसिंह, नेमीचंद सहयोग व सेवाएं दे रहे है।