नवकार धाम में बना एक महीने तक 1500 लोगो का खाना
जोधपुर। रमेश छाजेड़ रामसर ने बताया की कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन के समय में सभी के काम धंधे बंद पड़े है, ऐसे में हमारे कई जैन साधर्मिक भाई है जिनको इस वक्त सहायता की जरूरत है लेकिन शर्म के मारे बोल नही पाते, उन्ही साधर्मिक भाइयों के लिए नवकार धाम नारनाड़ी जोधपुर के लाभ रुचि म.सा की प्रेरणा एवं दानदाताओं के सहयोग से
जोधपुर में जोधपुर के साधर्मिक परिवारों के लिए राशन सामग्री की व्यवस्था की गई है,
जिनको भी सहायता की आवश्यकता होगी उनकी जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीयता रखी जायेगी, रमेश छाजेड़ ने कहा कि जिनको भी राशन सामग्री की आवश्यकता है वो मेरे नंबर 9414916938 पर फोन करके प्राप्त कर सकते है, उनको आवश्यक रूप से राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी । ज्ञात रहे कि लाभ रुचि म.सा की प्रेरणा से नवकार धाम नारनाड़ी में निरंतर एक महीने तक रोजाना 1500 लोगो के लिए खाना बनाकर जरूरतमन्दों को खिलाया गया, लाभरुचि म.सा ने बताया कि जैन बंधु दान से लेकर हर चीज में अपनी अहम भूमिका निभाते है लेकिन हमें साधर्मिक भाइयों का भी सोचना है, उन्हें कोई दिक्कत ना आये इसके लिए गोपनीय रूप से राशन सामग्री देने की व्यवस्था की गई है ।
रमेश छाजेड़ रामसर हमेशा समाजसेवा में अग्रणी होकर अपनी भूमिका अदा करते है चाहे वो जीवदया का कार्य है, या किसी को रक्त की आवश्यकता हो या किसी साधर्मिक भाइयों को सहायता की आवश्यकता हो, सरल स्वभाव के धनी रमेश छाजेड़ रामसर एक फोन पर अपनी सेवाएं देने पहुच जाते है।