देखो आई  एक शुभ घड़ी,।मेरे प्यारे भगवान महावीर की मंगल घड़ी : सुधा पोखरना 

देखो आई  एक शुभ घड़ी,।मेरे प्यारे भगवान महावीर की मंगल घड़ी : सुधा पोखरना 


 

 

भगवान महावीर के संदेश पे कविता :

 

देखो आई  एक शुभ घड़ी ।

मेरे प्यारे भगवान महावीर की मंगल घड़ी।।

 

मुझे वीर नाम बड़ा प्यारा है ।

इसका ही मुझे सहारा है।।

 

अहिंसा का संदेश जग जग में फैलाया ।

जियो और जीने दो* का मार्ग दिखाया ।।

 

स्वयं को जीतने का पाठ समझाया। 

क्षमा और प्रेम* का महत्व का पाठ पढ़ाया ।।

 

स्वदेशी परदेशी बिलकुल भी नहीं पास आए ।

इति भीती सब भाग जावे *महामारी कोरोना* नहीं आवे ।।

 

आवो *मानवता* का दीप रोशन करे ।।

आवो सब मिलकर इस *त्रिशला नंदन

 

वीर को शत-शत नमन करें||

 

आवो खाएं कसम हम मिलकर।

 करेगें जाप सदा नवकार महामंत्र का।।

 

 

 

 


 

 

 

सुधा  पोकरणा.. 

चेन्नई