औरो की पीर देख झलक ने लगे जब नीर, तो जान लो अवतार लेने आ रहे महावीर : विवेक जैन
औरो की पीर देख झलक ने लगे जब नीर
तो जान लो अवतार लेने आ रहे महावीर ।।
1. संदेश फैले चारो और नेहु प्यार के ,
और हौसले भी हो बुलंद सदविचार के ,
जब क्रोध, मान, माया, लोभ हो उठे अधीर ।
तो जान लो अवतार लेने आ रहे महावीर ।।
औरो की..............
2. करुणा दया की आज डॉवा डोल नाव है ,
ओर क्रूर आंधियो का ऐसा प्रभाव है ,
ऐसे में मुस्कुरा उठे दिल मे सुलगती पीर ।
तो जान लो अवतार लेने आ रहे महावीर ।।
औरो की..............
3. दस्तक दी यदि प्यार ही दिल के कपाट पर ,
जल पान करे सिंह गाय एक घाट पर ,
फूलो के हार में यदि ढलने लगे शमशीर ।
तो जान लो अवतार लेने आ रहे महावीर।।
औरो की..............
विवेक जैन
लुधियाना