अहिंसा क्रांति / अनंत शाह
नवसारी । गुजरात के दिगंबर जैन समाज के नवसारी रानकुवा और मांडवी ऐसे 3 नगर के सभी पदयात्रियों का एक साथ में एक दिन एक जगह पर 29 दिसंबर को पदयात्रा मिलन होने जा रहा है यहां पर आज के दिन लगभग 160से भी ज्यादा पदयात्रियों और तीनो समाज के लोग का मिलन श्री1008 अतिशय क्षेत्र विघ्नहर पार्श्वनाथ मंदिर महुवा क्षेत्र पर होगा यह ऐसा क्षेत्र है जो सिर्फ गुजरात राज्य में नहीं भारत भर में नहीं परंतु पूरे विश्व में सुप्रसिद्ध दिगंबर जैन मंदिर है यह अतिशय क्षेत्र मैं कई सारे श्रद्धालुओं दर्शन करने आते हैं और अपनी मनोकामना भी पूर्ण करते हैं क्षेत्र पर जैनों के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी दर्शन करने आते हैं
यहा पर विघ्नहर पार्श्वनाथ दादा की मूर्ति एक बहुत ही चमत्कारिक मूर्ति है यह मंदिर का इतिहास भी बहुत ही जानने लायक है साथ में कहा जाए तो 1996 में आचार्य श्री 108 विद्यासागरजी गुरुदेव ससंघ का चातुर्मास यह महुवा क्षेत्र पर हो चुका है ऐसे अतिशय क्षेत्र पर तीनो दिगंबर जैन समाज के पदयात्रियों का मिलन होगा वह समाज के लिए बहुत ही बड़े गर्व की बात है और एक इतिहास मे सुवर्णा अक्षरो मै लिखा जाएगा यह पदयात्रा के लिए खूब-खूब शुभकामनाए दी जा रही है और लोगो मे उत्साह का माहौल है।